Visitors

hit counter

Godham Pathmeda

Tuesday, December 25, 2007

akhabaron की सुर्खियों में



अखबारों की सुर्खियों में

Monday, December 24, 2007

श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा अखबारों की सुर्खियों में




श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा अखबारों की सुर्खियों में

Sunday, December 23, 2007

श्रीगोधाम की वेबसाईट का लोकार्पण

इस वेबसाईट का निर्माण श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के लिए श्रीबालाजी सॉफ्टेक सांचौर व राव गुमानसिंह रानीवाड़ा के सहयोग से किया जा रहा हैं। यूनिवर्सल वेबसाईट www.pathmedagodarshan.comका निर्माण विभिन्न चरणों में जारी है। श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के द्वारा करवाए जा रहें इवेण्ट्स को देखने के आप http://shrigodham.blogspot.com इस पर लॉग कर सकते है। कृपया देखकर टिप्पणी जरुर करावें।
महोत्सव के अंतिम दिन साध्वी दीदी ऋतंबराजी के करकमलों से श्रीगोधाम की वेबसाईट का विधिवत लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर लोकार्पण कराते साधक रविन्द्रपुरी, प्रेम सुरतानिया, पूनम राजपुरोहित सहित अन्य साधकगण।

श्रीगोधाम में गीता व दत्ताजयंती समारोह


९ वें कामधेनु महोत्सव व अखिल भारतीय गो-संत समागम के कुछ फोटोः-

चार दिन तक चले इस ९ वें कामधेनु महोत्सव व अखिल भारतीय गो-संत समागम में दर्जनों संत-महात्मा सहित शंकराचार्य भी पधारें। भारी तादात में महिलाऒं ने भी भाग लेकर धर्म-लाभ प्राप्त किया।
श्रीगोधाम में गीता व दत्ताजयंती समारोह में हजारों लोगों ने शरीक होकर हिंदुत्व की भावना व गो-हत्या पर पूर्ण पाबंदी को लेकर चलाए जा रहें अभियान में सहयोग प्रदान किया।

Tuesday, December 18, 2007

गो-संवर्धन में प्रगतिः-


श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के पांच गोसेवाश्रमों, श्री गोपाल गोवर्धन, श्री खेतेश्वर गोसेवाश्रम, श्री जलाराम गोसेवाश्रम, और जालोर सिरोही व बनासकांठा के गांवों में प्रतिवर्ष ८ से १० हजार गायों का उन्नत भारतीय देशी नस्ल के सांडों के द्वारा संवर्धन कार्य किया जाता हैं। कामधेनु कल्याण परिवार प्रतिवर्ष १०० उन्नत नस्ल के नन्दी तैयार करके दान करता हैं। गरीब किसानों को भी प्रतिवर्ष ५ सौ जोड़ी बैल सशक्त एवं सुड़ोळ स्वलप शुल्क में उपलब्ध करवाता हैं। श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा ने इस काम को प्राथमिकताके रुप में लेकर समीप के सिरोही जिले के कोल्हापुर में हजार बीघा कृषि भूमि खरीद कर नंदी गोशाला का निर्माण करना शुरु कर दिया हैं। सुंधा के पिछवाड़े स्थित इस अरण्य वन क्षैत्र में साळ में ६ माह ४-५ हजार नंदी स्वछंद विचरण कर प्रकृति का आनन्द लेते हैं। संस्था ने नंदीयों के गो-स्टेड़ियम के निर्माण करनें की कार्य-योजना बनाई हैं।

Monday, December 17, 2007

All India Saint Samagam, Shrigodham Mahatirth, Pathmeda

Plz Click 4 Enlarge Image




Saturday, December 15, 2007

Akhil Bhartiya Saint Samagam



Kamdhenu Sarowar
Shri Godham Mahatirth, Pathmeda