Visitors

hit counter

Godham Pathmeda

Tuesday, December 18, 2007

गो-संवर्धन में प्रगतिः-


श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के पांच गोसेवाश्रमों, श्री गोपाल गोवर्धन, श्री खेतेश्वर गोसेवाश्रम, श्री जलाराम गोसेवाश्रम, और जालोर सिरोही व बनासकांठा के गांवों में प्रतिवर्ष ८ से १० हजार गायों का उन्नत भारतीय देशी नस्ल के सांडों के द्वारा संवर्धन कार्य किया जाता हैं। कामधेनु कल्याण परिवार प्रतिवर्ष १०० उन्नत नस्ल के नन्दी तैयार करके दान करता हैं। गरीब किसानों को भी प्रतिवर्ष ५ सौ जोड़ी बैल सशक्त एवं सुड़ोळ स्वलप शुल्क में उपलब्ध करवाता हैं। श्रीगोधाम महातीर्थ पथमेड़ा ने इस काम को प्राथमिकताके रुप में लेकर समीप के सिरोही जिले के कोल्हापुर में हजार बीघा कृषि भूमि खरीद कर नंदी गोशाला का निर्माण करना शुरु कर दिया हैं। सुंधा के पिछवाड़े स्थित इस अरण्य वन क्षैत्र में साळ में ६ माह ४-५ हजार नंदी स्वछंद विचरण कर प्रकृति का आनन्द लेते हैं। संस्था ने नंदीयों के गो-स्टेड़ियम के निर्माण करनें की कार्य-योजना बनाई हैं।

No comments: