

९ वें कामधेनु महोत्सव व अखिल भारतीय गो-संत समागम के कुछ फोटोः-


चार दिन तक चले इस ९ वें कामधेनु महोत्सव व अखिल भारतीय गो-संत समागम में दर्जनों संत-महात्मा सहित शंकराचार्य भी पधारें। भारी तादात में महिलाऒं ने भी भाग लेकर धर्म-लाभ प्राप्त किया।

श्रीगोधाम में गीता व दत्ताजयंती समारोह में हजारों लोगों ने शरीक होकर हिंदुत्व की भावना व गो-हत्या पर पूर्ण पाबंदी को लेकर चलाए जा रहें अभियान में सहयोग प्रदान किया।
No comments:
Post a Comment