Visitors

hit counter

Godham Pathmeda

Sunday, September 14, 2008

गोमाता को बचाओ

सांचौर,राजस्थान गोरक्षा समिति के तत्वावधान में गोभक्तों ने प्रदेश के समस्त अनाश्रित गोवंश को बचाने के लिए चार सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में बताया कि गोवंश की हत्या बंद कर उसे राज्य प्राणी घोषित किया जाना चाहिए। बीमार, वृद्ध, निराश्रित असहाय एवं कत्लखाने ले जाते समय पकड़ में आने वाले गोवंश को आश्रय देने वाली गोशालाओं को स्थायी अनुदान उपलब्ध कराने, कांकरेज, थारपारकार, राठ व रेडी गोवंश के संवर्धन के लिए उन्नत नंदीशालाओं की स्थापना करने, गोचर, ओरण, तालाब एवं चारागाहों को आबाद करके सीमांकित करने तथा उन्हें गोचारण तथा गोपालन के लिए विकसित करने समेत कई मांगों को लेकर गोभक्तों ने ज्ञापन दिया।ज्ञापन देने में गोधाम पथमेड़ा के ज्ञानानंद महाराज, रविचरण महाराज, गोधाम पथमेड़ा के राष्ट्रीय महामंत्री पूनम राजपुरोहित, पं. पुखराज द्विवेदी, पार्षद भागीरथ व्यास, गोधाम के पूर्व अघ्यक्ष मनरूपसिंह राव, भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के नगर अघ्यक्ष हरीश पुरोहित समेत कई जने मौजूद रहे।रैली निकालीगोवंश बचाने के लिए चार सूत्री मांग को लेकर गोभक्तों ने मंगलवार को नगर में रैली निकाली। रैली में गोभक्त ने गो हत्या बंद करने, जो गो रक्षा की बात करेगा वही देश पर राज करेगा, गो हत्यारों को फांसी दो के नारे लगाए। रैली से पहले गोभक्त बाबा रूगनाथपुरी डेरी में एकत्र हुए। वहां से रैली के रूप में उपखण्ड कार्यालय पहंुचे व तहसीलदार को चार सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा।

1 comment:

Jitendra Dave said...

Nice Effort. Keep it up...this noble cause. Best of Luck.