Visitors

hit counter

Godham Pathmeda

Tuesday, December 2, 2008

सजने लगी गोशाला


सांचौर।गोधाम पथमेडा में पांच दिसम्बर को शुरू होने वाले राष्ट्रीय कामधेनु कल्याण महोत्सव के लिए पांडाल सजाया जा रहा है। पार्किग स्थल, अतिथि आवास, मातृशक्ति आवास, अन्नपूर्णा भण्डार और राम रसोई के लिए अलग-अलग शामियाने लगाए जा रहे हैं। महोत्सव में आने वाले साधु-संतों के लिए संतकुटीर का निर्माण किया जा रहा है। गोधाम पथमेडा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व महामंत्री पूनम राजपुरोहित ने बताया कि महोत्सव से पांच से 12 दिसम्बर तक चलेगा।

माहोत्सव में प्रतिदिन सुबह 6 से 7 बजे तक प्रार्थना एवं ध्यान, सात से साढे नौ बजे तक गोपुष्टि महायज्ञ व गोधाम की परिक्रमा, आठ से दस बजे तक गौ भण्डारा, ग्यारह से दोपहर तीन बजे तक श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ, चार बजे से शाम साढे पांच बजे तक विभिन्न वर्गानुसार प्रतिदिन संगोष्ठियां तथा रात सात से दस बजे तक गोचारण रासलीला होगी। छह को किसान, सात को मातृशक्ति, आठ को संतगणो, नौ को विघिवेत्ताओं, 10 को व्यापारियों तथा 11 को शिक्षकों की संगोष्ठी होगी। 12 को राजस्थान गोरक्षा सम्मेलन का होगा। 

No comments: